बीकानेर। जिले के देशनोक में सैलून की दुकान की पट्टियाँ भरभराकर गिरने से पांच लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार देशनोक सीएचसी के पास स्थित अंबे हेयर कटिंग दुकान की पट्टियां आज सुबह भरभराकर गिर गई। रविवार होने के चलते सैलून में भीड़ थी। इस दौरान वहां पांच लोग मौजूद थे। अचानक हुई इस घटना के दौरान किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।मलबे की चपेट में आने से पांच लोग घायल हो गए जबकि दो लोगों को गंभीर चोटे आई है। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफ़र कर दिया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। सैलून मूलचंद नाई की बतायी जा रही है।