बीकानेर। शहर में सक्रिय चोरों की धमाचौकड़ी जारी है।चोर आए दिन चोरी कर पुलिस की गश्त को धत्ता बताकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। चोरों ने अब शहर के याशहर थाना क्षेत्र में एक निजी स्कूल को अपना निशाना बनाया है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। जिसमें एक युवक स्कूल परिसर व स्कूल से बाहर घूमता नजर आ रहा है।मामले को लेकर स्कूल के संचालक ने नयाशहर थाने में परिवाद देते हुए बताया कि जस्सोलाई क्षेत्र स्थित निजी स्कूल में कोई अज्ञात चोर ने प्रवेश कर शनिवार को जरूरी फाइलें,दस्तावेज और स्कूल कार्य का लेपटॉप व अन्य सामान चुराकर ले गया। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश में जुटी हुई है।