बीकानेर। हिमाचल की मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता। उन्होंने किसान आंदोलन पर सवाल उठाते हुए कहा कि आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और प्रदर्शन स्थल पर रेप और हत्याएं हो रही थीं।कंगना रनौत के बयान से बीजेपी ने किनारा करते हुए उनके इस बयान से पार्टी सहमत नहीं है। इस बयान को कंगना रनौत का निजी बयान बताया गया। अपने बयान के बाद कंगना रनौत की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई है। वहीं अब केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने भी कंगना रनौत के बयान पर असहमति जताते हुए कहा है कि किसान भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ है। विषम परिस्थितियों में देश का पेट भरने वाले अन्नदाता का किसी भी सूरत में अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
*यह कहा था कंगना रनौत ने*
बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं रहता तो किसान आंदोलन के दौरान पंजाब को भी बांग्लादेश बना दिया जाता।उन्होंने किसान आंदोलन पर सवाल उठाते हुए कहा कि आंदोलन के नाम पर उपद्रवी हिंसा फैला रहे थे और प्रदर्शन स्थल पर रेप और हत्याएं हो रही थीं।
हालांकि पार्टी ने उनके इस बयान से किनारा करते स्पष्ट कर दिया था यह बीजेपी की राय नहीं है और उन्हें ऐसे बयान से बचना चाहिए।
बाइट भागीरथ चौधरी, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री।