Share on WhatsApp

बीकानेर: नौ साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, महिला रिश्तेदार ने दी अमानवीय यातनाएं,शरीर को अगरबत्ती,गर्म चिमटे से दागा

जिले के लूणकरणसर में एक महिला रिश्तेदार द्वारा एक नौ साल की बच्ची के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। जहां, नौ साल की बच्ची को उसकी ही बूआ द्वारा गर्म चिमटे से कई जगह जला दिया है। घटना लूणकरणसर की है जहां यह बच्ची राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती है।कल दोपहर जब वह स्कूल पहुंची तो कक्षा कक्ष में नीचे बैठने पर उसकी सिसकियां निकलने लगी जिसे देखकर आसपास मौजूद उसकी सहपाठियों न, स्कूल टीचर ने पूछा तो उसकी रूलाई फूट पड़ी। शिक्षिका उसे लेकर प्रधानाचार्य के पास लेकर पहुंची जहां बच्ची ने अपने साथ हो रही बर्बरता की पूरी कहानी सुनाई। बच्ची ने प्रधानाध्यापक को बताया कि उसके माता-पिता की कुछ अरसे पहले मौत हो चुकी है। वह अपनी महिला रिश्तेदार के साथ रहती है। महिला रिश्तेदार आए दिन उसके साथ बेरहमी से मारपीट करती है। बच्ची के शरीर पर कई जगह दागने से हुए गहरे जख्म के कई निशान बन गए हैं।

 

 

*बच्ची की हालत जिसने देखी वे भौचक्के रह गए*

बच्ची के हालत देखकर आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं, मामले की पुलिस में भी शिकायत की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह ने बताया कि नो साल की बच्ची के साथ उसकी महिला रिश्तेदार द्वारा पिछले दो महीनों से प्रताड़ित किया जा रहे हैं। बच्ची के शरीर पर अगरबत्ती, चिमटे से शरीर का ऐसा कोई अंग नहीं जहां दागने के कई निशान न हो। फिलहाल बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया है। जहां रविवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा। स्कूल प्रिंसिपल सरस्वती देवी की रिपोर्ट पर आरोपी शांतिदेवी सोनी के विरुद्ध बाल शोषण के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल बच्ची को चाइल्ड हेल्पलाइन के अधिकारियों को सुपुर्द किया गया है।अपने ही रिश्तेदार द्वारा दी गई अमानवीय यातनाओं से यह बच्ची बेहद डरी हुई है।

बाइट महिपाल सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *