Share on WhatsApp

बीकानेर:स्वाधीनता दिवस समारोह का महाभ्यास आयोजित

बीकानेर। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का महाभ्यास मंगलवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में प्लाटून ने कदम से कदम मिलाकर एकता और अनुशासन का संदेश दिया। मार्च पास्ट में आरएसी की तीसरी व दसवीं बटालियन, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, राजस्थान अरबन होमगार्डस, एनसीसी की सात राज.बटालियन, महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय स्कॉउट, गाइड, हिंदुस्तान स्काउट, राजस्थान स्टेट भारत स्काउट, बीबीएस तथा सोफ़िया स्कूल के कैडेट्स सहित कुल 14 टुकड़ियां शामिल हुई। परेड का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक आलोक सिंह ने किया। इस दौरान आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरी।

घोष वादन में आदर्श विद्या मंदिर नोखा के 120 विद्यार्थियों, व्यायाम प्रदर्शन में बारह विद्यालयों के 450 विद्यार्थियों, योगा प्रदर्शन में आठ विद्यालयों के 300 विद्यार्थियों, भारतीयम में दस विद्यालयों की 400 छात्राओं, सेवा आश्रम के 28 विशेष बच्चों की प्रस्तुति, सामूहिक गीत एवं नृत्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महर्षि दयानंद मार्ग की 173 छात्राओं ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ दुलीचंद मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) उम्मेद सिंह रतनू, एसडीएम कविता गोदारा, नगर विकास न्यास सचिव मुकेश बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *