बीकानेर। सिटी कोतवाली थाना इलाके के मावा पट्टी इलाके में आग लगने से भारी नुकसान की खबर है। बताया जा रहा हैं कि बांठिया चौक में एक निर्माणाधीन मकान में आग लग गई। जिससे पूरा मकान जल गया। सिटी कोतवाली प्रभारी नवनीत सिंह के अनुसार बताया कि थाना अंतर्गत बांठिया चौक में एक तीन मंजिला मकान में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पहुंच कर आग को बुझाने का प्रयास किया गया तत्काल आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई संकरी गलियां होने के चलते अग्निशामक वाहन को मौके पर पहुंचने में काफी देर हो गई। जिसके बाद आसपास के लोगो ने आग बुझाने का प्रयास किया।आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि मकान नवरतन बांठिया का है जिसमें फर्नीचर का काम चल रहा था। आग से घर में लगा फर्नीचर व चार एसी जलकर राख हो गए।