बीकानेर ।आज से राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रयोगशाला सहायक संयुक्त सीधी भर्ती शुरू हुई परीक्षा 28 व 29 जून को प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित होगी बीकानेर में यह परीक्षा 15 राजकीय तथा 46 राजकीय परीक्षा केंद्रों में आयोजित होगी। परीक्षा भर्ती ।सीधी भर्ती परीक्षा की पहली पारी में 9:30तक का समय परीक्षा केंद्र मे प्रवेश के लिए दिया गया था। नियत समय के बाद को भी परीक्षार्थियों परीक्षा केंद्र पहुंचें उन्हे प्रवेश नही दिया गया।शहीद मेजर जेम्स थॉमस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर निर्धारित समय के बाद पहुंचने के कारण कई अभयर्थियो को वहा मौजूद पुलिस कर्मियों, स्कूल स्टाफ ने प्रवेश नही दिया। अभ्यर्थी उनके आगे गिड़गिड़ाते रहे सर हम पिछले लंबे समय से परीक्षा की तैयारी कर रहा हैं ।हमारा साल खराब हो जायेगा लेकिन इसका वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर कोई असर नहीं हुआ । ये सभी अभ्यर्थी लगभग 20 मिनट तक प्रवेश के लिए मिन्नते करते रहे लाखों मिन्नतो के बावजूद भी उसे प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई । वहां मौजूद पुलिसकर्मी इन अभ्यर्थियों को यह समझाते नजर आए कि देरी से आने की वजह से आपको परीक्षा स्थल पर प्रवेश नहीं मिल पा रहा है। अभ्यर्थी को परेशान होता देख वहां मौजूद अन्य अभ्यर्थियों के परिजनों का दिल पसीज गया और उन्होंने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से छात्राओं को प्रवेश देने का निवेदन किया लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें प्रवेश नहीं दिया।