Share on WhatsApp

पूर्ववर्ती सरकार के गलत फैसलों की वजह से प्रदेश में ऊर्जा संकट:हीरा लाल नागर

बीकानेर। राज्य सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बिजली संकट के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि पूर्ववर्ती सरकार ने ऊर्जा का पूरा सिस्टम ही खराब कर दिया जिसकी वजह से प्रदेश को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है। बिजली के क्षेत्र में पिछली सरकार ने भारी अनियमितता बरती। यह बातें ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर गुरुवार को बीकानेर में बिजली विभाग की संभाग स्तरीय बैठक लेने से पूर्व पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में बिजली संकट के लिए पिछली सरकार ने भारी अनियमितता बरतते हुए उत्पादन की बजाय महंगे दामों में बिजली खरीदने की प्रवृत्ति रखी जिससे भ्रष्टाचार बढ़ा। वर्तमान सरकार कई बड़े कदम उठाने जा रही है जिससे प्रदेश बिजली उत्पादन में नंबर वन राज्य बनने जा रहा है।ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का कहना है कि पूर्ववर्ती सरकार की अदूरदर्शिता और गलत निर्णय बिजली संकट का जिम्मेदार हैं। राज्य में कोयला संकट के समाधान को लेकर सरकार गंभीर है। कोयला संकट का समाधान जल्द ही होगा। उन्होंने बताया कि राज्य में सौर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं। हम आज 21हजार मेगावाट का उत्पादन कर रहे जिसमे 15हजार मेगावाट बाहर के राज्यों को देना पड़ रहा है।इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के चलते हम 4 हजार मेगावाट का ही प्रयोग कर पा रहे हैं।आगामी कुछ दिनों में हम टेंडर कर इस व्यवस्था बाकी नागर ने कृषि कनेक्शन की पेंडेंसी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गत सरकार के पास किसानों को बिजली कनेक्शन देने की कोई कार्य योजना ही नहीं थी, किसानों के डिमांड नोटिस जमा करवाने के बावजूद संसाधन के अभाव में बिना बिजली कनेक्शन के रह गए। हमारी सरकार प्रयास कर रही है कि किसान को समय पर उपकरण, ट्रांसफार्मर, कंडक्टर मिल जाए। इसके लिए ठेकेदारो को भी पांबद किया गया ताकि किसानों को समय पर कनेक्शन मिल सके।

बाइट हीरालाल नागर, ऊर्जा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजस्थान सरकार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *