Share on WhatsApp

बीकानेर: कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी को मर्यादा में रहकर बयांन देना चाहिए: मंत्री सुमित गोदारा

बीकानेर । कांग्रेस सरकार में 17 जिलों और तीन संभाग के गठन पर मुख्यमंत्री भजन के रिव्यू के आदेश पर कांग्रेस के सीनियर लीडर हेमाराम चौधरी के बिगड़े बोल का जवाब देते हुए केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा है कि 33जिलो की जगह 50जिले कर दिए ,बिना सोचे समझे जिलों के गठन करने का कोई मतलब नहीं । कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी के बयान पर सुमित गोदारा ने पलटवार करते हुए कहा कि के कांग्रेस नेता को अपनी वरिष्ठता का ध्यान रखना चाहिए।उनको ऐसे ऊल जलूल बयानों से बचना चाहिए‌, उन्हें मर्यादा में रहकर बयांन देना चाहिए। ज्ञात रहे कि कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी ने ये बयान 2 दिन पहले अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान दिया था। नव निर्वाचित बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के सम्मान कार्यक्रम में वे भी जैसलमेर साथ आए थे। इस दौरान उन्होंने जिलों व संभागों के बीजेपी द्वारा रिव्यू करने के सवाल पर ये बयान दिया था।

गौरतलब है कि भजनलाल सरकार ने प्रदेश में पिछले साल बनाए गए 17 नए जिलों और 3 संभागों के गठन की प्रक्रिया को पूर्ण करने व इस फैसले का रिव्यू करने के उद्देश्य से एक मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया है। राजस्थान की पिछली सरकार में नवगठित 17 जिलों और 3 संभागों के गठन की प्रक्रिया को पूर्ण रूप देने के लिए मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया गया है। ये कमेटी नए जिलों के गठन पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को देगी।

 

*हेमाराम चौधरी ने बोला- किसी का बाप नहीं बदल सकता*

 

सरकार के नए जिलों और संभागों के रिव्यू पर कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी काफी नाराज नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस मामले पर सीएम भजनलाल शर्मा के नाम की तरफ बोलते हुए बोला’ भजनलाल का बाप भी अब इसे बदल नहीं सकता। किसी का भी बाप अब इस फैसले को नहीं बदल सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *