बीेकानेर में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना के दौरान उस वक्त हँगामा हो गया जब भाजपा प्रवक्ता मनीष सोनी को मतगणना स्थल पर जाने से पुलिस प्रशासन ने रोक दिया। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम के पुत्र रविशेखर पुलिस से उलझ गए। इस दौरान दोनों पक्षों में काफी देर तक तू -तू मैं -मैं होती रही। लगातार चौथी बार जीत रहे केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बेटे एक पुलिस अधिकारी को धमकाते नजर आये। रविशेखर इस कदर तैश में आ गए कि उन्होंने उस पुलिस अधिकारी को यहां तक कह डाला, ‘इसको ज्यादा कब्जी हैं सारी कब्जी ठीक कर दूंगा’ हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने मामले को शांत करवाया