बीकानेर। संभागीय आयुक्त, रेंज आईजी ओम प्रकाश ने पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित मतगणना केंद्र का सोमवार को निरीक्षण किया।इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी साथ रही।मंगलवार प्रातः 8 बजे से लोकसभा चुनाव के तहत मतगणना होगी। इससे जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने विधानसभा वार निर्धारित मतगणना कक्षों का अवलोकन किया और इनमें प्रवेश, निकास तथा बैठक की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहे। बिना पास कोई भी व्यक्ति प्रवेश न कर पाए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मध्यनजर प्रत्येक मतगणना कक्ष में कूलर और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था हो। कॉमन स्पेस में टेंट, छाया, पानी और बैठक की व्यवस्था की जाए। उन्होंने मीडिया सेंटर, सांख्यिकी कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, केंटीन और ऑब्जर्वर कक्ष आदि का अवलोकन किया। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पालिटेक्निक कालेज में त्रि-स्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा।पोलिंग ऐजेंट,स्टाफ मतगणना कर्मियों को कालेज में प्रवेश के लिए अलग-अलग गेट बनाए गए हैं। कालेज के बाहर पुलिस,अंदर के घेरे में आर ए सी के जवान , मतगणना स्थल पर सीपीएफ के जवान तैनात रहेंगे।