बीकानेर। कोटगेट थाना इलाके के अग्रसेन सर्किल स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना के बाद आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। इसके बाद उन्होंने अग्नि शमन विभाग को सूचना दी। बताया जा रहा है कि सुबह छः बजे के आसपास मौजूद लोगों ने बैंक से धूंआ निकलता देखा। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की सूचना मिलने पर कोटगेट थाना प्रभारी मनोज शर्मा मौके पर पहुंचे और बैंक के आसपास स्थित घरों को खाली करवाया। उआग से बैंक का सारा फर्नीचर, कम्प्यूटर आदि जल गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
*हो सकता था बड़ा हादसा*
बैंक की यह शाखा काफी व्यस्ततम इलाके में स्थित है। बैंक के पास ही आटो पार्ट्स की दुकाने है। बैंक के आसपास सेकिंड हेड दुपहिया का मार्केट भी है। जिसके चलते कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था।