बीकानेर । जिले में अपराधियों को मानो खाकी का कोई खौफ ही नहीं है।अपराधी बैखोफ वारदात को अंजाम देकर मानो खाकी को चुनौती दे रहे हैं। ऐसी ही घटना जिले के नोखा से सामने आई हैं जहां एक दुकान के बाहर चौकी पर रखा लाखों रुपए से भरा थैला चोर लेकर फरार हो गए। व्यापारी के शोर मचाने के बाद तो आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे तब तक बाइक सवार दो बदमाश व्यापारी का थेला लेकर वहां से रफूचक्कर हो ग ए। वहां मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी नोखा पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकान के आसपास के सीसीटीवी खंगाले। जिसमें दो युवक दुकान के बाहर से थैला लेकर भागते हुए नजर आ रहे है। घटना रामदेव चौक के पास गुरुवार देर रात की बताई जा रही है।नोखा थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि रामदेव चौक में शुभकरण लूणावत परचून के थोक बड़ा व्यापारी है। जो देर रात अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था। इस दौरान व्यापारी शुभकरण ने दिनभर की बिक्री के पैसों से भरा थैला दुकान के बाहर चौकी पर रखा और अंदर गाड़ी की चाबी लेने के लिए गया। इतने में ही दो बदमाश आए और थैला लेकर फरार हो गए।जिसके बाद व्यापारी ने शोर मचा कर बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश दुकान से कुछ दूर खड़े बाइक सवार के साथ अलग- अलग बाइक पर बैठ कर मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना मिलने पर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर एकत्रित हो गए। जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी चैक किए। जिसमें दो बदमाश वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी। शुभकरण ने बताया कि चौकी पर रखे थैले में करीब 4 लाख रूपए रखे हुए थे। जो दो बदमाश लेकर फरार हो गए। घटना के बाद व्यापारी की रिपोर्ट पर नोखा थाने में देर रात मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल नोखा थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई हैं।