बीकानेर ।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट ओम आचार्य का आज देर श्याम पीबीएम अस्पताल में निधन हो गया। आचार्य पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। अस्वस्थता के चलते पीबीएम अस्पताल में भर्ती थे जहां उनका इलाज चल रहा था। आचार्य के निधन से भाजपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ पड़ी। आचार्य जनसंघ के जमाने से पार्टी में शामिल रहे थे। उन्होंने संगठन के निर्देश पर लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी लड़ा था।ओम आचार्य की अंतिम यात्रा कल सुबह 8:30 बजे उसके निजी आवास आचार्य की चौक से रवाना होकर आचार्यों की बगीची चौखूंटी जाएगी।