बीकानेर । जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले हिस्ट्रीशीटर पिता-पुत्र के साथ दो अन्य हार्डकोर क्रिमिनल के विरुद्ध कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त पिता-पुत्र, मुक्ता प्रसाद थाने के दो हिस्ट्रीशीटर्स महेंद्र विश्नोई, सीताराम कस्वां के मुक्ता प्रसाद स्थित मकानों पर बुलडोजर चलाया है। अनैतिक और मादक पदार्थों से तस्करी से बनाए गए इनके आवास को जेसीबी चलाकर जमीं दोज कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि इन तीनों हिस्ट्रीशीटर्स के विरुद्ध जेएनवीसी, बीछवाल, नयाशहर, मुक्ता प्रसाद,सदर थानों में मारपीट,आबकारी एक्ट,हत्या, हत्या के प्रयास आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। गौतम ने बताया कि सत्तार खान,उसके पुत्र साजिद खान पर विभिन्न थानों में 20 मामले दर्ज है। मुक्ता प्रसाद थाने के हिस्ट्रीशीटर सीताराम पर आर्म्स एक्ट सहित जघन्य प्रकृति के 9 मामले दर्ज हैं। मुक्ता प्रसाद थाने के ही हिस्ट्रीशीटर महेंद्र विश्नोई पर 14 मामले दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के अनुसार आने वाले दिनों बीकानेर पुलिस की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।