बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने जुए पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व पार्षद के ठिकाने पर केसीनों मशीन पर अंकों पर दांवलगाते 6 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कार्यवाही के दौरान 8 कैसिनों मशीन तथा 4200 रूपये की राशि भी जब्त की है। थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह ने कार्यवाही करते हुए केसीनो पर कार्रवाई की है । प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती में पूर्व पार्षद दीपक अरोड़ा के ऑफिस में निर्मल देवड़ा अवैध रूप से अवैध केसीनों का संचालन कर रहा था। मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस ने आसूचना के आधार पर 8केसीनो मशीन व अंकों पर दाव लगा रहे मनोज स्वामी, हुसैन अली, भवानी शंकर राजपूत नंदलाल नायक,मनीष तंवर, नदीम को दबोचा है। पुलिस की इस कार्यवाही में उपनिरीक्षक राधेश्याम, हैड कां. सवाई सिंह, पंकज, मुनेश,रामकुमार,छगनलाल, संजय, मनोज, लाखाराम, महिला कानि संजू, सुश्री उज्जाला, डीआर जसवंतराज, कैलाश शामिल रहे।