बीकानेर । पीबीएम बचाओ संघर्ष समिति ने आज सड़क पर टायर जलाकर पीबीएम अस्पताल प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस सचिव मनोज चौधरी ने बताया की पीबीएम अस्पताल की 16 नंबर ओपीडी के बाहर अस्पताल प्रशासन दीवार का निर्माण करवा रहा है। ऐसे में लोगो को ओपीडी में जाने के लिए क ई किलोमीटर तक घूमकर जाना पड़ता है । समिति लम्बे समय से अस्पताल प्रशासन से यहां पर एक गेट रखने की मांग कर रही है।शहर कांग्रेस सचिव मनोज चौधरी ने आरोप लगाया कि पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ.पीके सैनी व मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी अपनी हठधर्मिता और कमीशन के लिए आम जनता को परेशान कर रहे है। जिससे लोगो को परेशानी होने के साथ-साथ सड़क पर ठेला लगाकर आजीविका कमाने वालो को भी परेशानी हो रही है। यदि समय रहते अस्पताल प्रशासन सुनवाई नहीं करता है तो फिर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान मेडिकल कॉलेज से लेकर अंबेडकर सर्किल तक वाहनो की लंबी कतारें लग गई।