बीकानेर।राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय का परिणाम कल 20 मई को दोपहर 12.15 बजे घोषित किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। परीक्षा में 8 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे । इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा । विद्यार्थी परिणाम सबसे पहले अमर उजाला की वेबसाइट www.amarujala.com पर देख सकेंगे ।
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि संभागीय आयुक्त एवं बोर्ड प्रशासक महेश चन्द्र शर्मा परिणाम जारी करेंगे। इस बार आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों के परिणाम एक साथ आएंगे। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी होगा। इसमें कुल 3671 विद्यार्थी रजिस्टर्ड थे।