बीकानेर ।शहर के सुभाष मार्ग क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही के चलते बार-बार लगने वाले जाम से नाराज़ होकर वहां के व्यापारी व दुकानदार ने आज बेरिकेडिंग लगाकर रास्ता जाम कर विरोध जताया। इस दौरान व्यापारियों ने बताया कि एक तरफा यातायात के बावजूद इस मार्ग पर दोनों तरफ से टैक्सियां व बड़े वाहन आ-जा रहे है, जिसके कारण बार-बार जाम लग जाता है। जिससे यहां के दुकानदारों व व्यापारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती हैं । व्यापारियों ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद भी सवारियों के चक्कर में टैक्सी चालक आए दिन यहां जाम लगा देते हैं जिसके चलते उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है। वन वे होने के बावजूद भी वाहनों को रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है। जबकि ट्रेफिक पुलिस, जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी कर इस मार्ग पर एक तरफा यातायात किया गया है। बेहतर पुलिस व्यवस्था न होने के कारण इस संकरे मार्ग पर आए दिन लंबा जाम लगा रहता है। जिसके चलते गुस्साए व्यापारियों ने आज बेरिकेडिंग कर अपना विरोध जताया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने व्यापारियों से समझाइश कर रास्ते को सुचारू करवाया।