बीकानेर। शहर के नया शहर थाना क्षेत्र के डागा चौक में आज सुबह एक पुराना मकान भरभराकर गिर गया। मकान के मलबे में घर का सारा सामान दब गया। हालांकि इस हादसे में जनहानि की कोई सूचना नहीं है। पीड़ित मकान मालिक बुलाकी दास जोशी ने बताया कि पास में मकान का काम चल रहा है। जिससे उसके मकान में दरारें आ गई थी, उसने मकान मालिक ठेकेदार से उसके घर से लगती दीवार खड़ी करने का क ई बार बोला लेकिन पड़ोसी ने अनसुना कर दिया।आज सुबह अचानक मकान भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। पीड़ित बुलाकी जोशी ने बताया कि वह भेलपूडी का ठेला लगाकर अपना व अपने परिवार का पेट पालता है। ऐसे में मकान के घर में रखा टीवी,कूलर, गैस चूल्हा, कढ़ाही मलबे में दब गया। पड़ोसी की लापरवाही के चलते हुए हादसे में उसके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है।जिसकी मायूसी उसके चेहरे पर साफ देखी जा सकती हैं।