बीकानेर। बैंक द्वारा कुर्कशुदा भूखंड को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, गंभीर रूप से घायल गौरी शंकर विश्नोई को पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। मामला मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ऊन मंडी के पास एक विवादित भूखंड को लेकर दो पक्षों में लंबे अरसे से विवाद चल रहा था। हाल ही में एसबीआई बैंक ने उक्त विवादित भूखंड को कुर्क कर उसकी नीलामी कर दी थी,नीलामी के बाद जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे लोगों पर नाराज होकर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला बोल दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले।घटना की सूचना मिलने पर सीओ सिटी श्रवन दास संत बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचे हैं यहां घायल गौरीशंकर विश्नोई के बयान लिए।इस मामले में मुक्ता प्रसाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
*ये है पूरा मामला*
सीओ सिटी श्रवण दास संत ने बताया कि विवादित भूखंड की बैंक ने कुछ दिन पूर्व नीलामी की थी जिसे गौरी शंकर बिश्नोई उसके साथियों ने खरीद लिया । आज गौरी शंकर उस भूखंड पर आया तो जसरासर निवासी आत्माराम जाट प्रधान प्रतिनिधि अपने साथ दस बारह अन्य लोगों के साथ आया , गौरीशंकर बिश्नोई पर लाठियां से हमला कर दिया । इस घटना में गौरीशंकर की दोनों टांगे और हाथ टूट गए तथा सिर पर भी गंभीर चोटे आई है । फिलहाल घायल का पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में इलाज जारी है।