जय नारायण व्यास कालोनी थाना इलाके में एक युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।मृतक का शव आज दोपहर को बंद कमरे में लटकता हुआ मिला है । प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवबाड़ी निवासी कालूराम पुत्र रामदेव ने अपने घर में कमरे में फांसी का फंदा लगा लिया। फिलहाल मौत के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया। परिजनों का कहना है की युवक पिछले लंबे समय से मानसिक शान्ति रूप से अवसाद की स्थिति में था । मृतक का शव पीबीएम अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।