बीकानेर। बुलेट बाइक में मॉडिफाई साइलेंसर लगाकर दशहत फैलाने वाले बाइक सवारों पर पुलिस ने अब सख्ती दिखाते हुए कई बुलेट बाइक सीज की है। यातायात निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर शहर में पटाखों की आवाज निकालने वाले बाइक सवारों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने आज शार्दूल सिंह सर्किल पर 2 बुलेट बाइक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त किया है।उन्होंने बताया कि ये बुलेट सवार बाइक चलाते हैं तो मॉडिफाई साइलेंसर से पटाखे फोड़ते हैं, जिससे आसपास चलने वाले वाहन चालकों में दहशत फैलती है। इसके अलावा ये बाइक सवार अपनी नंबर प्लेट पर नंबर के स्थान पर अन्य कुछ लिखवाते हैं, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन बुलेट बाइक को जब्त किया है। उन्होंने बताया कि इस बाबत मोटरसाइकिल के मिस्त्रियों को भी पाबंद किया है कि कंपनी बुलेट बाइक के फिटेड साइलेंसर को बदलने पर अब मिस्त्री पर भी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।