बीकानेर । कोतवाली थाना इलाके के बड़ा बाजार में आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।भीड़भाड़ वाले इलाके में मंगलवार देर रात एक दुकान में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने दो मंजिला गोदाम को अपनी जद में ले लिया। आग से दोनों गोदामों में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया। इसमें एक किराना की दुकान का गोदाम था तो वहीं दूसरा एक बैंड कंपनी का ऑफिस था। संकरी गलियां होने के कारण सूचना देने के काफी देर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच पाई। प्राप्त जानकारी अनुसार बड़ा बाजार में देर रात करीब तीन बजे आग लग गई।इस बिल्डिंग में बाबू बैंड व प्रेम किराना स्टोर का गोदाम है। बाबू बैंड के म्युजिक इंस्ट्रूमेंट के साथ ही प्रेम किराना स्टोर का लाखों रुपए का सामान रखा हुआ था।घटना देर रात होने के कारण बहुत देरी से पता चला कि आग बढ़ गई है। हवा के साथ आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। पहले एक मंजिल और बाद में दूसरी मंजिल तक पहुंची आग से भारी नुकसान हुआ है।आसपास के लाेग जगे तो उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। आसपास मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को फोन किया ।संकरी गलियां होने के चलते दमकल कर्मियों को इलाके में पहुंचने में काफी देर लगी, दमकल कर्मियों ने कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।