बीकानेर । बीछवाल केन्द्रीय कारागार एक बार फिर सुर्खियों में है। आए दिन मोबाइल मिलने की घटनाओं के बाद अब जेल में बंद विचाराधीन कैदियों ने जेलर के साथ मारपीट कर डाली। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट्रल जेल में गश्त के दौरान जेलर सुरजाराम सोनी सिपाहियों को साथ लेकर बैरकों की तलाशी करवा रहे थे। उस दौरान विचिराधीन कैदी मौहम्मद समीर पुत्र अनीस अहमद ,अफरीद उर्फ गोली खान पुत्र महबूब अली,शालेह मोहम्मद पुत्र मिजाज खान ने उसके साथ विवाद करते हुए मारपीट कर डाली। बताया गया है कि घटना के कारण जेल परिसर में अफ़रा-तफ़री मच गई थी । बताया जा रहा है कि पिछले दिनों कैदियों से लगातार मोबाइल फोन मिल रहे हैं जिसे लेकर जेल प्रशासन द्वारा लगातार तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जेलर के साथ मारपीट को जेल प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान से जोड़ा जा रहा है। फिलहाल जेलर सुरजाराम सोनी की रिपोर्ट पर बीछवाल थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।