बीकानेर। सुबह की सैर पर निकले युवक का मोबाइल छीनकर एक बाइक सवार लुटेरा भाग निकला। मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरलीधर व्यास कालोनी के रहने अशोक कुमार पुरोहित पुत्र आशीष पुरोहित हर रोज मार्निंग वॉक पर जाता है। आज सुबह जब वह गोचर रोड से कल्ला पेट्रोल पंप के पास मोर्निंग वाक कर रहा था इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर अशोक का मोबाइल फोन छीनकर भाग गया। वहां से भाग गया। युवक ने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुका था। हैरत की बात यह है कि बदमाश ने अपने बाइक के नंबर प्लेट पर काली टेप चिपका रखी थी जिसकी वजह से उसकी बाइक का नंबर पहचान में नहीं आया। लेकिन जैसलमेर रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह बाइक सवार बदमाश कैद हो गया। पीड़ित अशोक कुमार ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार की पहचान करने में जुटी हुई है।