बीकानेर। कोतवाली थाने से महज कुछ ही दूरी पर हुई चाकूबाजी की घटना में दो युवक घायल हो गये है। जिन्हें पीबीएम के ट्रोमा सेन्टर में भर्ती करवाया गया है। जानकारी मिली है कि थाना क्षेत्र के रामपुरिया हवेली के पास पैसै की लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने पर ऋषभ गोस्वामी व सलमान पर चाकू से हमला बोल दिया। चाकूबाजी की इस घटना में ऋषभ गोस्वामी पुत्र मनोज गोस्वामी के चाकू के क ई वार किए गए हैं। जबकि सलमान गौरी के हल्की चोट आई है। फिलहाल चाकूबाजी की घटना में दोनों घायलों का पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था। हमले में घायल ऋषभ ने आशीष मंगलाव, गोपी किशन मंगलाव,शेरू रंगरेज पर उस पर हमला करने का आरोप लगाया है। खबर लिखे जाने तक कोतवाली थाने में इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।