बीकानेर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर अब कार्यक्रम स्थल बदल लिया गया है पहले 21 जून को आयोजित होने वाला कार्यक्रम जूनागढ़ किला प्रांगण में होना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब योग दिवस जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में मनाया जाएगा जिला कलेक्टर बीपी कलाल ने आज जूनागढ़ फोर्ट का जायजा लिया जिसके बाद कार्यक्रम स्थल में बदलाव करने का निर्णय लिया गया। जिला कलेक्टर ने बताया कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है इसी क्रम में बीकानेर में भी जूनागढ़ फोर्ट परिसर में ही कार्यक्रम आयोजित होना था लेकिन कार्यक्रम में लोगों की उपस्थिति को देखते हुए जगह का छोटी पड़ने के चलते बदलाव किया गया है उन्होंने बताया कि अब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के सामने खाली पड़ी जगह पर किया जाएगा।