बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 पिस्टल और दस जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि रोहित गोदारा गैंग का गुर्गा माधव पारीक यहां हत्या का प्रयास करने सहित कई मामलों में वांछित था और वह पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था। बीकानेर पुलिस को इनपुट मिला था कि यह ईनामी बदमाश पश्चिमी बंगाल में सिलीगुड़ी में इन दिनों फरारी काट रहा है। बीकानेर पुलिस की टीम सिलीगुड़ी पहुंची और संभावित इलाके में घर-घर जाकर आरोपी का पता लगाया और वहां एक मकान से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपी से प्राथमिक पूछताछ में सामने आने पर पुलिस ने इसके तीन साथियों चेतनसिंह, करण राजपुरोहित और गौरव पालीवाल को भी बीकानेर में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 6 पिस्टल और दस जिंदा कारतूस बरामद किए गए है।