बीकानेर। चुनावी ड्यूटी में तैनात बीएसएफ जवान की ह्रदय गति रूकने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जवान भूरी सिंह पुत्र हरि ज्ञान निवासी मथुरा की डूंगर कॉलेज में ईवीएम सेफ्टी रूम में ड्यूटी लगी हुई थी। इस दौरान अचानक तबीय खराब हुई आसपास मौजूद लोग उसे पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।