बीकानेर। नापासर थाना इलाके के नोरंगदेसर के पास भारतमाला रोड पर हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोरंगदेसर के पास फार्च्यूनर गाड़ी पर आगे चल रहे ट्रेलर के अंदर जा घुसी। इस सड़क हादसे में र्फाच्युनर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी।इस सडक हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है जबकि तीन अन्य घायल हुए है। घायलों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि फार्च्यूनर में सवार सभी लोग इंदौर से रामदेवरा जा रहे थे।जानकारी के अनुसार र्फाच्युनर में पांच लोग सवार थे और इंदौर से रामदेवरा जा रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया।