बीकानेर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के तहत दंतौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल 75 किलो डोडा पोस्त सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दंतौर पुलिस ने एमडी को परिवहन करने वाली इनोवा को भी जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाधिकारी जेठाराम उनि मय थाना टीम द्वारा भारतमाला रोड एनएच-911 डण्डी तिराहा रोही डण्डी पर नांकाबदी शुरू की, नांकाबदी के दौरान जग्गासर की तरफ से एक ईनोवा कार तेज रफ्तार से आई। कार को थानाधिकारी मय स्टाफ रोकने का प्रयास किया मगर वाहन चालक द्वारा वाहन को वापिस घुमाकर भागने का प्रयास किया जिस पर थानाधिकारी मय टीम द्वारा पीछा कर वाहन चालक वकीलसिंह पुत्र श्री गुरतेजसिंह जाति जटसिख उम्र 24 वर्ष निवासी मोड मकसुथा मोड पटियाला पुलिस थाना सहिना जिला बरनाला पंजाब व उसके साथी मलकीतसिंह पुत्र श्री गुरचरणसिंह जाति जटसिख उम्र 37 वर्ष निवासी मोङ मकसुथा मोङ पटियाला पुलिस थाना सहिना जिला बरनाला पंजाब को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 1 क्विटल 75 किलो डोडा पोस्त जब्त कर आरोपीयो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी हैं।