बीकानेर जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में एक विवाहिता ने ब्लेड से अपने हाथ की नसे काट ली। विवाहिता को परिजन पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जय नारायण व्यास कालोनी के थर्ड ई184 की रहने वाली दीक्षा गौड़ पत्नी गौतम गौड़ ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली। लहुलुहान अवस्था में परिजन उसे पीबीएम अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पीबीएम अस्पताल पहुंची जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने मृतका के शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। विवाहिता के पीहर वालों को इस घटना की सूचना दी है।