कोटगेट थाना इलाके के अंबेडकर सर्किल स्थित एसबीआई बैंक में ग्राहक बनकर आई दो महिलाओं ने बैंक के चैनल गेट पर एक युवक को बातों में उलझाकर उसके बैग से 1. 50 लाख रुपए पार कर लिए।इस संबंध में चौतीना कुंए के पास रहने वाले महेंद्र सिंह ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज करवाया है। अपनी रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि वह शुक्रवार को अंबेडकर सर्किल स्थित एसबीआई बैंक से चार लाख रुपए निकलवाकर बैंक से बाहर जा रहा था तो बैंक के चैनल गेट के सामने एक महिला आ गई उसके साथ एक अन्य महिला ने पीछे से उसके बैग की चैन खोलकर बैग से 1.50लाख रूपए निकाल लिए। दोनों महिलाएं वारदात को अंजाम देकर आटो में बैठकर वहां से चली गई। महेंद्र जब लाइन पुलिस स्थित अपने आफिस पहुंचा और उसने अपने बैग को संभाला तो उसके होश फाख्ता हो गए। महेंद्र ने इसकी सूचना कोटगेट थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। पुलिस की प्रारम्भिक पड़ताल में दो संदिग्ध महिलाओं का हुलिया सामने आया है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिलाओं की तलाश शुरू की,लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया।