बीकानेर। जिला पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए गैंगस्टर रोहित गोदारा के गुर्गे को गिरफ्तार किया है। दानाराम सिहाग लूणकरनसर में रहकर रोहित गोदारा गैंग को ऑपरेट करता था। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि दानाराम उर्फ दानिया पुत्र जगदीश प्रसाद सियाग जाति जाट निवासी बिल्यूं पुलिस थाना भानीपुरा जिला चुरू हाल वार्ड नम्बर दो सुरनाणा रोड, लूणकरनसर को अरेस्ट किया गया है जो रोहित गोदारा गैंग का मुख्य सदस्य है आरोपी के सिद्धू मूसेवाला,राजू ठेहट के हत्यारों के साथ भी संबंध बताए जा रहे हैं ।दानाराम लूणकरनसर का हिस्ट्रीशीटर व जिले का हार्डकोर अपराधी है, जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों में लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, फिरौती, व अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर मामले दर्ज है। आरोपी पर जिला पुलिस द्वारा 50 हज़ार का ईनाम रखा गया था।एसपी ने बताया कि दानाराम सिहाग गंभीर प्रवृति का अपराधी है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 2006 के तहत जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर के समक्ष इस्तगासा पेश किया था। जिनके द्वारा धारा (3) RAJPASA Act के तहत अपराधी दानाराम सियाग को निरूद्ध करने के आदेश जारी किए गये थे। पुलिस ने दानाराम को गिरफ्तार कर केंद्रीय कारागार में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।