बीकानेर।नोखा थाना पुलिस, डीएसटी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 56ग्राम एमडी सहित दो युवकों को गिरफ्तार किया है। नोखा पुलिस, डीएसटी ने एमडी को परिवहन करने वाली बोलेरो गाड़ी नंबर RJ21UB6859 को भी जप्त किया है। अवैध डोडा-पोस्त एक खेत में छिपाया गया था। साथ ही पांचू पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुए 105 ग्राम एमडी बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है।पुलिस, डीएसटी को इनपुट मिलने पर रायसर रोड पर नाकाबंदी करवाई गई। इस दौरान वहां से गुजर रही बोलेरो को रुकवा कर तलाशी लेने पर गाड़ी में से 58 ग्राम एमडी बरामद की गई है।इस मामले में पुलिस ने श्रीबालाजी के जोदयासी निवासी रोहित जाट पुत्र हरिराम जाट, प्रकाश जाट पुत्र गोपाल राम निवासी खेतास श्री बालाजी को गिरफ्तार किया है। जप्त की गई एमडी की कीमत लगभग 25 लख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है। इस कार्यवाही में डीएसटी के कांस्टेबल लखविंदर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।