बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में भीड़ तंत्र का तालिबानी इंसाफ देखने को मिला।यहां चोरी की नीयत से घूम रहे दो युवकों को मोहल्ले वासियों ने बेरहमी से पीटा। मारपीट में दोनों युवकों के गंभीर चोटें आई हैं। घटना थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर के बी ब्लॉक की है। जहां देर रात दो युवक चोरी की नियत से एक मकान में घुस गए। आसपास मौजूद लोगों को जब इस बात की भनक लगी तो लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने दोनों युवकों की जमकर धुनाई शुरू कर दी। मारपीट में दोनों युवकों के काफी चोटें आई हैं। युवकों की पहचान भंवर लाल, गंगाराम निवासी सलूंडिया नोखा के रूप में हुई है। फिलहाल लोगों ने दोनों युवकों जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना पुलिस को सौंप दिया है।