बीकानेर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शहर में आज कोरोना के 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है शहर में कल एक मरीज की कोरोना के चलते मौत भी हो गई की।शहर में 35से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज रिपोर्ट हो चुके है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लोगों मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। सीएमएचओ बीएल मीणा से मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में आज 12 पॉजीटिव मिले है। पीबीएम कैंपस,छाबड़ाकॉलोनी,पुगल,पवनपुरी,
अम्बेड़कर कॉलोनी, विश्वकर्मा गेट,नापासर में 2,रामसर के वार्ड 6,नाईयों का बास नापासर,दुर्गा माता मंदिर के पास, क्षेत्रों से मिले है।