बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में उधारी के पैसे मांगने गए युवक पर धारदार हथियार से हमला किया गया। हैं। हमले में घायल युवक के गंभीर चोटें आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुष्करणा स्टेडियम के पास ब्रह्मपुरी चौक निवासी मुकेश व्यास पुत्र नथमल व्यास अपने भाई भरत व्यास के साथ पुष्करणा स्टेडियम के पास राम-लखन लाइट डेकोरेशन की दुकान करने वाले नथानियो की सराय निवासी बिट्ठल जोशी से उधार दिए हुए पैसे मांगने गया था। इस दौरान दोनों में आपस में किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद बिट्ठल जोशी ने युवक ने मुकेश पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। अपने उपर वार से बचने के दौरान मुकेश जमींन पर गिर गया इस दौरान बिठ्ठल जोशी ने धारदार हथियार से उसके पैरो पर क ई वार किए। जिससे मुकेश के पैर में चोटें आई हैं। गंभीर हालत में घायल मुकेश को उसका भाई भरत व्यास पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां पर मुकेश का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर नयाशहर पुलिस थानाधिकारी विक्रम तिवारी मय जाब्ता ट्रोमा सेंटर पहुंचे और घायल मुकेश के बयान लिए है।