बीकानेर। नोखा में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना से आसपास सनसनी फ़ैल गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नागौर रोड रेलवे लाइन के पास शनिवार सुबह एक व्यक्ति का शव मिला। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष लग रही है। शव तीन -चार दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नागौर रोड पर रेलवे लाइन के पास सीवरेज का नाला जाता है जो आगे ट्रीटमेंट प्लांट की तरफ जाता है। अज्ञात मृतक के पास एक डायरी भी मिली है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है, पुलिस मृतक के पास मिली डायरी से मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है। शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।