बीकानेर।प्रदेश में अपराधियों के हौसले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं । आम आदमी को छोड़कर प्रदेश के मंत्री तक को बदमाशों की ओर से धमकी भरा फोन आने लगा है। आपदा राहत एवं प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल को विदेशी नंबर से एक धमकी भरा फोन आया। जिसमें बदमाश ने खुद को सोपू गैंग का सदस्य बताते हुए 70 लाख रुपए की मांग की है। बदमाश ने फिरौती नहीं चुकाने पर मंत्री को जान से मारने की धमकी भी दी हैं । जिसके बाद उदयपुर में राज्यसभा चुनाव के लिए बाड़े बंदी में ठहरे मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घटना की जानकारी दी। सीएम के निर्देश पर पुलिस ने मंत्री के परिजनों को अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करवाई हैं। मंत्री पुत्र प्रधान गौरव ने बताया कि पुलिस की ओर से व्यक्तिगत तौर पर दो पीएसओ दिए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है