बीकानेर। शहर के जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक अजीब नजारा देखने को मिला जहां बुजुर्ग की वीरुगिरी सामने आई है। जमीनी विवाद को लेकर एक बुजुर्ग पेड़ पर चढ़ गया और पेड़ से कूदकर अपनी जान देने की धमकी दे रहा था।लगभग दो घंटे तक पेड़ पर चढ़े बुजुर्ग को काफी मशक्कत के बाद नीचे उतारा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के पटेल नगर का है। यहां रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग मोखराम का परिवार के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी विवाद के बीच बीकानेर में गुरूवार सुबह बुजुर्ग एक बड़े पेड़ पर काफी ऊंचाई पर चढ़ गया। और आत्महत्या की धमकी देने लगा । बुजुर्ग का आसपास मौजूद लोगों ने वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में पेड़ पर चढ़ा बुजुर्ग अपने ही परिजनों पर जमीन हड़पने का आरोप लगा रहा है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों की समझाइश के काफी देर के बाद बुजुर्ग पेड़ से नीचे उतरा।