बीकानेर। मुक्ता प्रसाद थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। बंगला नगर रामदेव मंदिर के पास रहने वाले युवक मनोज कुमार पुत्र गिरधारी लाल जाट ने गुरुवार रात को जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में परिजन उसे पीबीएम अस्पताल लेकर आए।जहां उसने उपचार के दौरान उसकी दम तोड दिया। मृतक युवक के चचेरे भाई ने मुक्ता प्रसाद थाने में मर्ग दर्ज कराई है कि उसके भाई मनोज ने देर रात को जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। गंभीर हालत में उसे पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।