Share on WhatsApp

RBSE 5th 8th Result Out Live: राजस्थान बोर्ड कक्षा पांचवीं और आठवीं के परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

राजस्थान में करीब 27 लाख स्टूडेंट्स का पांचवीं और आठवीं क्लास का रिजल्ट जारी हो गया है। जो मंत्री बीडी कल्ला ने बाड़ेबंदी से घोषित किया। इसके लिए बीकानेर पंजीयक कार्यालय से एक टीम उदयपुर पहुंची थी। रिजल्ट पहले 11 बजे जारी होना था। इसे पहले बदलकर 11.30 किया गया। जबकि रिजल्ट डेढ़ बजे के आसपास घोषित हो सका। आठवीं का 95.59 परसेंट और पांचवीं का 93.83 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। आठवीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे। जिसमें 94.97 प्रतिशत बालक तथा 96.30 प्रतिशत बालिकाएं यानी कुल 95.59 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। 5 वीं में 7.6 लाख बालक और 6.8 लाख बालिकाएं परीक्षा में बैठी थी। इसमें कुल 14.53 लाख बच्चे परीक्षा बैठे थे। 93.62 प्रतिशत बालक पास हुए हैं जबकि 94.06 प्रतिशत बालिकाएं यानी कुल 93.83 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है। रिजल्ट विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.In

पर उपलब्ध हैं। जहां से स्टूडेंट्स अपना नाम और रोल नंबर फीड करके प्राप्त कर सकते हैं। पांचवीं क्लास में जहां सभी स्टूडेंट्स पास होंगेए वहीं आठवीं क्लास में इस बार कम मार्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स फेल भी हो सकते हैं।राज्यभर में पांचवीं क्लास के 14.53 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया, जबकि आठवीं बोर्ड में 12.63 लाख स्टूडेंट्स ने। 17 मई को एग्जाम खत्म होने के साथ ही विभाग ने कॉपी चेक शुरू कर दिया था। दो दिन पहले विभाग ने रिजल्ट तैयार किया। जो आज जारी किया गया। दो साल बाद एग्जाम शिक्षा सत्र 2019.20 व 2020.21 में इन दोनों क्लासेज के एग्जाम नहीं हुए थे। सभी स्टूडेंट्स को बिना एग्जाम दिए ही प्रमोट कर दिया गया। ऐसे में इस बार दो साल बाद एग्जाम हुए। पांचवीं से पहले स्टूडेंट्स ने दूसरी क्लास का एग्जाम दिया थाए जबकि आठवीं के स्टूडेंट्स ने पांचवी के बाद सीधे आठवीं बोर्ड का एग्जाम दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *