बीकानेर। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कांग्रेस प्रत्याशी राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गोविंद राम मेघवाल जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे। दोनों प्रत्याशियों ने एक ही मूहूर्त में पर्चा दाखिल किया। इस दौरान अर्जुनराम मेघवाल के साथ चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित, बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, बीकानेर पूर्व विधायक जेठानन्द व्यास सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहें। आज पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि हैं। ऐसे में दोनों ही प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल किया । नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सिविल लाइंस में भारतीय जनता पार्टी की सभा हुई। जिसमें उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द डोटासरा बीकानेर आ रहे हैं।