बीकानेर। पांचू थाना पुलिस ने आज बड़ी कारवाई करते हुए बड़ी मात्रा में पोस्त, अफ़ीम और एमडी ड्रग्स का जखीरा पकड़ा है। करोड़ों रुपए की यह नशे की खेप आबादी क्षेत्र से दूर एक खेत में छुपा कर रखी गई थी। इसी खेत से तस्करों को सप्लाई दी जाती थी। एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पांचू थाना क्षेत्र के जेडी मगरा गांव के खेत से क़रीब 1 करोड़ 50 लाख का डोडा पोस्त पकड़ा है जिसमे 10 क्विंटल से ज्यादा विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थ खेत में छुपाया गया था। फिलहाल पांचू थाना पुलिस क्षेत्र में भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी से जुड़े गिरोह की कुंडली खंगालने में जुटी है। खेत से 100 ग्राम मादक पदार्थ एमडी भी बरामद हुआ है एक अन्य कार्रवाई में 10 किलो डोडा और बरामद,एमडी के साथ दो युवक भी पकड़े गए है । आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।