बीकानेर। कोटगेट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार जेल वेल टंकी के पास रहने वाले गिरीश पुत्र नरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने अपने कमरे में पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी । परिजनों ने इसकी सूचना कोटगेट थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।इस दौरान खिदमतगार खादिम सोसायटी के सदस्य हाजी जाकीर, शोएब, हाजी नसीम, असहाय सेवा संस्थान के सदस्य राजकुमार खडगावत, मोहम्मद जुनेद, ताहिर हुसैन, रमजान अली आदि एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और शव को पीबीएम लेकर आए।फिलहाल पुलिस युवक के आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है