बीकानेर । देर रात को जिला पुलिस अधीक्षक के आगे अफरातफरी मच गई। पारिवारिक विवाद से परेशान युवक ने अपने हाथ की कलाई को ब्लेड से काटते हुए आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवक को गंभीर हाल में पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसे भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगला नगर निवासी गणेशाराम पुत्र जेठाराम जाट देर रात को एसपी आफिस के आगे पहुंचा और उसने ब्लेड से अपने हाथ की नशे काट ली। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने घायल को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। फिलहाल युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। युवक की जेब से एक कागज भी मिला है, जिसमें उसने पारिवारिक कारणों का हवाला दिया है। फिलहाल पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है कि युवक ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया।