बीकानेर । पांचू थाना पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार में ले जाए जा रहे 22 किलो डोडा पोस्त जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार रेंज आईजी ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देशानुसार एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्यारेलाल शिवरान वृताधिकारी के सुपरविजन में पांचू थाना प्रभारी, टीम ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए आरोपी नारायणराम पुत्र डालूराम जाति कुम्हार उम्र 70 साल निवासी भादला पुलिस थाना पांचू के कब्जे से 02 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया तथा आरोपी रामनारायण पुत्र हनुमाना राम जाति बिश्नोई उम्र 27 साल निवासी अजासर पुलिस थाना भोजासर जिला फलौदी के कब्जे से 20 किलो 150 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व एक कार स्विफट डिजायार न. आरजे 21 सीसी 5364 जप्त की गई है। एरिया डोमिनेशन मे कार्यवाही करते हुये 07 गिरफ्तारी वारंटो का निस्तारण, मुकदमा मे वांछित एक आरोपी गिरफ्तार किया गया। एरिया डोमिनेशन के तहत थाना स्तर पर दो टीमे 08 पुलिस जवानो के साथ गठित कर 13 स्थानों पर दबिश दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच संन्दीप कुमार एसआई थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर द्वारा की जा रही है। पुलिस कार्रवाई में रामकेश मीणा उप निरीक्षक,अशोक कुमार एचसी, बलवान सिंह एचसी,रामनिवास एचसी, बलवान कानि.,भैरूदान कानि. अगराराम कानि. की महत्वपूर्ण भूमिका रही।