बीकानेर। गंगा शहर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों से पुलिस ने 100 ग्राम एमडी ड्रग्स एक किलो अफीम का दूध जब्त किया है। एसपी तेजस्विनी गौतम के निर्देशन में मादक पदार्थों पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गंगाशहर पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक एमडी, अफीम बेचने का कार्य कर रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नोखा रोड बस स्टैंड के पास दबिश देकर ओमप्रकाश विश्नोई, शिवराज विश्नोई को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उनके पास सौ ग्राम एक किलो अफीम जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। जब्त एमडी ड्रग, अफीम के दूध की कीमत लाखों में बताई जा रही है।